संज्ञा की परिभाषा, संज्ञा के प्रकार और उदाहरण

इस पेज पर आप हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अध्याय संज्ञा कि जानकारी पढ़ेगे।

पिछले पेज पर हमने शब्द और वाक्य की जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए आज हम संज्ञा की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण को पढ़ते और समझते हैं।

संज्ञा की परिभाषा

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, द्रव्य, गुण भाव, स्थान और क्रिया के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे :-

  • पशु (जाति)
  • दिल्ली, भारत (स्थान)
  • किताब, कुर्सी (वस्तु)
  • सुन्दरता (गुण)
  • व्यथा (भाव)
  • मोहन (व्यक्ति)
  • मारना (क्रिया) आदि।

संज्ञा के उदाहरण :-

  1. व्यक्ति का नाम – अजय, भूपेंद्र, शनि, उमेश, मोहन
  2. वस्तु का नाम – कलम, टेबल, चारपाई, कुर्सी, अलमारी
  3. गुण का नाम – सुन्दरता, ईमानदारी, बेईमानी, चालाकी
  4. भाव का नाम – प्रेम, ग़ुस्सा, आश्चर्य, दया, करूणा, क्रोध
  5. स्थान का नाम – आगरा, दिल्ली, जयपुर, उज्जैन

संज्ञा किसे कहते हैं?

संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं जिससे किसी वस्तु भाव और जीव के नाम का बोध हो मतलब कि किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं।

उदाहरण :-

  1. श्याम एक बुद्धिमान बालक है। 
  2. यह पुस्तक उसकी है। 
  3. पीतल के बर्तन में खाना बनाओ। 
  4. मैं उस से प्रेम करता हूँ। 
  5. टेबल पर अंगूर का गुच्छा पड़ा है। 
  6. मोहन और सोहन अच्छे मित्र हैं। 
  7. उसने सोने की अंगूठी पहन रखी है। 
  8. भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है। 
  9. मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। 
  10. राधा एक सुंदर लड़की है। 

संज्ञा के प्रकार

संज्ञा के पाँच प्रकार होते हैं।

1. व्यक्ति वाचक संज्ञा

जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं, उन शब्दों को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- भारत, अमेरिका (स्थान), टेबल, गाड़ी (वस्तु), राम, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस (व्यक्ति) आदि।

उदाहरण :-

  • विराट कोहली क्रिकेट खेलते हैं।
  • मैं दिल्ली में रहता हूँ।
  • महाभारत एक महान ग्रन्थ हैं।
  • सलमान खान कलाकार हैं।
  • दुनिया में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में विराट कोहली, बम्बई, महाभारत, व सलमान खान संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।

2. जातिवाचक संज्ञा

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), व्यक्ति, जानवर (प्राणी), घोड़ा, शेर (जानवर) इत्यादि।

उदाहरण :-

  • कॉलेज में बच्चे पढ़ते हैं।
  • बिल्ली चूहे खाती है।
  • पेड़ों पर पक्षी बैठेते हैं।
  • शेर, हिरण का शिकार करता हैं।
  • सभी प्रजातियों में से मनुष्य सबसे बुद्धिमान हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षी, हिरण एवं प्रजाति आदि जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।

3. भाववाचक संज्ञा

जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, चढ़ाई, थकावट आदि।

उदाहरण :-

  • ज्यादा व्यायाम करने से मुझे थकान हो जाती हैं।
  • लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
  • आपकी आवाज़ में बहुत मिठास हैं।
  • मुझे तुम्हारी आँखों में क्रोध नज़र आता हैं।
  • लोहा एक कठोर पदार्थ है।

ऊपर दिए गए वाक्यों में थकान से थकने का भाव व सफलता से सफल होने का भाव, मिठास से मीठे होने का एवं क्रोध से क्रोधित होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।

भाववाचक संज्ञा बनाना

भाववाचक संज्ञा का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया, सर्वनाम और अन्य शब्दों से होता है। भाववाचक संज्ञा बनाते समय शब्दों के अंत में पन, त्वं का आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है। भाववाचक संज्ञाओं की रचना मुख्य पाँच प्रकार के शब्दों से होती है।

  • जातिवाचक से
  • सर्वनाम से
  • विशेषण से
  • क्रिया से
  • अव्यय से

1. जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक संज्ञाभाववाचक संज्ञा
पशुपशुता
पात्रपात्रता
बच्चाबचपन
नारीनारीत्व

2. विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाना

विशेषणभाववाचक संज्ञा
एकएकता 
खट्टाखटाई
मोटामोटापा
पागलपागलपन

3. क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

क्रियाभाववाचक संज्ञा
खोजनाखोज
पीटनापिटाई
बुलानाबुलावा
कूदनाकूद

4. संज्ञा से विशेषण बनाना

संज्ञाविशेषण
कामकामिनी
कमाईकमाऊ
चाचाचचेरा
देशदेशी

5. क्रिया से विशेषण बनाना

क्रियाविशेषण
लूटनालूटेरा
पालनापालतू
भुलनाभुलक्कड़
देखनादिखाऊ

6. सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा बनाना

सर्वनामभाववाचक संज्ञा
अपनाअपनापन
मम्ममता
सर्वसर्वस्व
आपआपा

7. क्रिया विशेषण से भाववाचक

क्रिया विशेषणभाववाचक संज्ञा
मन्दमन्दी
दूरदूरी
तीव्रतीव्रता
शीघ्रशीघ्रता

8. अव्यय से भाववाचक

अव्ययभाववाचक संज्ञा
समीपसामीप्य
शाबाशशाबाशी
वाह वाहवाह वाही
धिकधिक्कार

4. द्रव्य वाचक संज्ञा

जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।

जैसे :- कोयला, पानी, तेल, घी, लोहा, दाल, इत्यादि।

उदाहरण :-

  • मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
  • एक किलो घी लेकर आओ।
  • मुझे खाने में चावल पसंद हैं।
  • मुझे हीरे के आभूषण बहुत पसंद हैं।
  • दूध पीने से शरीर को ताकत मिलती हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में सोने, घी और चावल शब्दों से किसी द्रव्य का बोध हो रहा हैं इसलिए इसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

5. समूह वाचक संज्ञा

जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- भीड़, झुंड, समूह, परिवार, कक्षा, सेना, पुलिस आदि।

उदाहरण :-

  • भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
  • कल स्टेशन पर भीड़ जमा हो गयी।
  • मेरे परिवार में सात सदस्य हैं।
  • हाथियों का हमेशा झुण्ड रहता हैं।

ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना, भीड़, सदस्य और झुण्ड शब्दों से किसी समुदाय का बोध हो रहा हैं इसलिए इसे समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के नियम

1. जब व्यक्तिवाचक संज्ञा का कोई शब्द अपने साथ अन्य नाम का बोध कराता हैं, तो उस अन्य नाम को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :-

  • सीता हमारे घर की लक्ष्मी हैं।
  • कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहते हैं।

2. जातिवाचक संज्ञा का कोई शब्द जब किसी व्यक्ति विशेष के अर्थ में रूढ़ हो जाता है तो वहाँ व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।

जैसे :-

  • गाँधी – गाँधीजी ने देश को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया।
  • मोदी – मोदीजी एक मित्व्ययी प्रशासक है।

3. भाववाचक संज्ञा और विशेषण हमेशा एक वचन में प्रयुक्त किए जाते हैं, जैसे ही इनको बहुवचन में प्रयुक्त किया जाता है तो वहाँ जातिवाचक संज्ञा होती है।

जैसे :–

  • गरीबों की मदद करनी चाहिए।
  • बड़ो का सम्मान करना चाहिए।

नोट :-

(a). व्यक्तिवाचक संज्ञा :- व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग हमेशा एकवचन में किया जाता है, अर्थात् ऐसे एकवचन में किया जाता है, जिसका बहुवचन न बनाया जा सके।

(b). जातिवाचक संज्ञा :- जातिवाचक संज्ञा का प्रयोग हमेशा बहुवचन में किया जाता है, अर्थात् ऐसे एकवचन में किया जाता है, जिसका बहुवचन बनाया जा सके।

संज्ञा से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Q.1 निम्नलिखित में से किस विकल्प में जातिवाचक संज्ञा नहीं हैं?
(A). लोहा
(B). लड़की
(C). राम
(D). पुस्तक

Ans. लोहा

Q.2 निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञाएँ हैं?
(A). मिलाप, स्वत्व, सेवा
(B). अपनापन, बूढ़ापा, वृक्ष
(C). उदासी, शेर, चालाकी
(D). यौवन, अपना, बुनना

Ans. मिलाप, स्वत्व, सेवा

Q.3 ‘कुंज’ में कौन-सी संज्ञा हैं?
(A). जातिवाचक
(B). द्रव्यवाचक
(C). व्यक्तिवाचक
(D). समूहवाचक

Ans. समूहवाचक

Q.4 निम्नलिखित में से किस विकल्प में जातिवाचक संज्ञा नहीं हैं?
(A). पंखा
(B). पर्वत
(C). हिमालय
(D). गाय

Ans. हिमालय

Q.5 गुलाब फूलों में श्रेष्ठ है। रेखाकित पद में संज्ञा हैं?
(A). भाववाचक
(B). जातिवाचक
(C). व्यक्तिवाचक
(D). समूहवाचक

Ans. जातिवाचक

Q.6 आज कल हर शहर में रावण पैदा हो रहे हैं। रेखांकित पद में संज्ञा हैं?
(A). जातिवाचक
(B). व्यक्तिवाचक
(C). भाववाचक
(D). उपर्युक्त् में से कोई नहीं

Ans. जातिवाचक

Q.7 ‘हरियाली’ शब्द में संज्ञा हैं?
(A). समूहवाचक
(B). जातिवाचक
(C). व्यक्तिवाचक
(D). भाववाचक

Ans. भाववाचक

Q.8 ‘घी’ शब्द में कौन-सी संज्ञा हैं?
(A). व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B). भाववाचक संज्ञा
(C). द्रव्यवाचक संज्ञा
(D). समूहवाचक संज्ञा

Ans. द्रव्यवाचक संज्ञा

Q.9 निम्नलिखित में से किस विकल्प में भाववाचक संज्ञा नहीं हैं?
(A). खटास
(B). यौवन
(C). ठगी
(D). ऐरावत

Ans. ऐरावत

Q.10 ‘थकावट’ शब्द में संज्ञा हैं?
(A). जातिवाचक संज्ञा
(B). भाववाचक संज्ञा
(C). व्यक्ति वाचक संज्ञा
(D). द्रव्य वाचक संज्ञा

Ans. भाववाचक संज्ञा

Q11. सुंदरता में कौन सी संज्ञा है?
(A). भाववाचक
(B). जातिवाचक
(C). व्यक्तिवाचक
(D). समूहवाचक

Ans. भाववाचक

Q12. कौन सा शब्द भाववाचक है?
(A). सोना
(B). विद्यालय
(C). फूल
(D). पशुता

Ans. पशुता

Q13. रमेश ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया इसमें भाववाचक संज्ञा है?
(A). रमेश
(B). सुरेश
(C). मित्रता
(D). निर्वाह

Ans. मित्रता

Q14. राष्ट्रपति भवन में संज्ञा है?
(A). व्यक्तिवाचक
(B). जातिवाचक
(C). भाववाचक
(D). समूहवाचक

Ans. व्यक्तिवाचक

Q15. कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?
(A). ऊंचा
(B). ऊंचाई
(C). कुशल
(D). गहरा

Ans. ऊंचाई

Q16. विशेषण से बना भाव वाचक संज्ञा है?
(A). कलाई
(B). महान
(C). लड़कपन
(D). ऊंचाई

Ans. ऊंचाई

Q17.‘ बुढ़ापा’ शब्द में कौन सी संज्ञा है-
(A). व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B). जातिवाचक संज्ञा
(C). भाववाचक संज्ञा
(D). समूहवाचक संज्ञा

Ans. भाववाचक संज्ञा

Q18. कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(A). मिठाई
(B). चतुराई
(C). लड़ाई
(D). उतराई

Ans. मिठाई

Q19. कौन सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
(A). जवान
(B). बालक
(C). सुंदर
(D). मनुष्य

Ans. सुंदर

Q20. ‘बुलाना’ से भाववाचक को पहचानिए?
(A). बुला
(B). बोलना
(C). बुलावा
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. बुलावा

Q21. ‘ज्यादती’ भाववाचक संज्ञा का विशेषण रूप होगा?
(A). ज्यादा
(B). ज्यादे
(C). ज्यादी
(D). ज्यादाएं

Ans. ज्यादा

Q22. ‘ग्रामीण’ का संज्ञा रूप है ?
(A). ग्रामीण
(B). ग्रामी
(C). ग्राम
(D). ग्राम्य

Ans. ग्राम

Q23. भाववाचक संज्ञा शब्द कौन-सा है?
(A). लालिमा
(B). अनुच्छेद
(C). निराश
(D). विवाह

Ans. लालिमा

Q24. ‘नदी’ संज्ञा का कौन सा भेद है?
(A). जातिवाचक
(B). भाववाचक
(C). व्यक्तिवाचक
(D). समूहवाचक

Ans. जातिवाचक

Q25. ‘यमुना’ किस प्रकार की संज्ञा है?
(A). द्रव्यवाचक
(B). समूहवाचक
(C). जातिवाचक
(D). व्यक्तिवाचक

Ans. व्यक्तिवाचक

Q26. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?
(A). मिठास
(B). मीठी
(C). मिठाई
(D). मीठा

Ans. मिठास

Q27. ‘कक्षा’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है ?
(A). व्यक्तिवाचक
(B). जातिवाचक
(C). भाववाचक
(D). समूहवाचक

Ans. समूहवाचक

Q28. ‘समिति’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है?
(A). भाववाचक संज्ञा
(B). जातिवाचक संज्ञा
(C). व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D). समूहवाचक संज्ञा

Ans. समूहवाचक संज्ञा

Q29. संज्ञा शब्द ‘कावेरी’ का भेद क्या है?
(A). जातिवाचक
(B). भाववाचक
(C). व्यक्तिवाचक
(D). समूहवाचक

Ans. व्यक्तिवाचक

Q30. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?
(A). पुरुष
(B). प्रभु
(C). क्षत्रिय
(D). बंधुत्व

Ans. बंधुत्व

जरूर पढ़िए :
स्वरशब्दविराम चिन्ह
व्यंजनवाक्यवर्ण की परिभाषा

उम्मीद हैं आपको संज्ञा की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

2 thoughts on “संज्ञा की परिभाषा, संज्ञा के प्रकार और उदाहरण”

  1. आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है। इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.