इस पेज पर आप संबंधवाचक सर्वनाम की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।
पिछले पेज पर हमने रस की जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।
चलिए आज हम संबंधवाचक सर्वनाम की समस्त जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।
संबंधवाचक सर्वनाम क्या हैं
जिस सर्वनाम से दो वाक्य या किसी संज्ञा से संबंध जोड़ा जाता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
दूसरे शब्दों में, जिस सर्वनाम से किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे :- जो-सो, जैसी-वैसी, जहाँ-वहाँ, जिसकी-उसकी, जितना-उतना जैसे-जिसका, जो कि आदि।
वाक्य उदाहरण :-
- वह कौन है, जो दरवाजे पर खड़ा है?
ऊपर दिए गए वाक्य में किसी व्यक्ति या वस्तु का दरवाजे से संबंध दिखाया गया है।
- जो मेहनत करता है वह जीत जाता है।
ऊपर वाक्य में मेहनत और जीत में संबंध दिखाया गया है।
- जिसने जैसा किया उसको वैसा मिला।
ऊपर वाक्य में काम और उसके परिणाम का संबंध दिखाया गया है।
- जहां ताजमहल है वहां मेरा घर है।
ऊपर वाक्य में ताजमहल और घर के बीच संबंध दिखाया गया है।
- तुम जितना मांगोगे मैं उतना दूंगा।
ऊपर वाक्य में मांगने और देने में संबंध दिखाया गया है।
संबंधवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण :-
- यह वही गुड़िया है जैसी तुम ने मांगी थी।
- मैं वही करूंगा जैसा तुम कहोगे।
- मैं क्या कहूं उसकी बहन मेरी दोस्त है।
- जिसकी जितनी गलती होती है उसे उतनी ही सजा मिलती है।
- मैं वहां हूं जहां तुम मुझे ढूंढ नहीं सकते।
- वह चोरी कर रहा है जो कि गलत काम है।
जरूर पढ़िए :
उम्मीद हैं आपको संबंधवाचक सर्वनाम की समस्त जानकारी पसंद आयी होगी।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।