इस पेज पर आप मध्यम पुरुष किसे कहते हैं इसके कारक और उदाहरण की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।
पिछले पेज पर हमने पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा की समस्त जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।
चलिए आज हम मध्यम पुरुष किसे कहते हैं इसके कारक और उदाहरण की समस्त जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।
मध्यम पुरुष की परिभाषा
सुनने वाले को मध्यम पुरुष कहते हैं। मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है जिससे वक्ता बात कर रहा होता है। माध्यम पुरुष को श्रोता भी कह सकते हैं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी बोलते हैं।
वक्ता इससे सीधे बात करता है। श्रोता के बारे में बोले के लिए आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्द प्रयोग किये जाते हैं।
जैसे :- तुम, तू, तुम लोग, तुमसे आदि।
मध्यम पुरुष के उदाहरण :-
1. मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।
इस वाक्य में वक्ता, आप शब्द का प्रयोग कर रहा है। इस शब्द का प्रयोग करके वक्ता श्रोता को कुछ दिखाना चाह रहा है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आयेगा।
2. तुम मुझे पसंद हो।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हैं वक्ता तुम शब्द का प्रयोग करके श्रोता से बात कर रहा है। वह श्रोता को पसंद करता हैं एवं यही उसे बताना चाह रहा है।
इस वाक्य में तुम प्रयोग में लिया गया है। अतः यह उदाहरण मध्यमपुरुष के अंतर्गत आयेगा।
3. तुमको किसी दूसरी जगह जाना चाहिए।
इस वाक्य में भी वक्ता ने तुम शब्द का प्रयोग किया है। इस शब्द से वक्ता श्रोता को किसी दूसरी जगह जानने लिए कह रहा है।
इस वाक्य में तुम शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि श्रोता के लिए प्रयुक्त होता है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आएगा।
मध्यम पुरुष के अन्य उदाहरण :-
- तुम कहां से आए हो?
- मैं तुमसे दोस्ती कर ना चाहता हूं।
- जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।
- तू बोलता है तो ठीक ही होगा।
- आप आज ठीक नहीं लग रहे।
- आजकल आप कहाँ रहते हैं ?
- तुम क्या कर रहे हो?
- तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।
- आप बाज़ार से सामान लेकर आओ।
ऊपर दिए गए सभी वाक्यों में तुझे, तुम, आप, तू आदि शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ये शब्द का प्रयोग करके वक्ता श्रोता से उसी के बारे में बात कर रहा है। ये सभी शब्द श्रोता के लिए प्रयुक्त हुए हैं।
अतः ये उदाहरण मध्यम पुरुष के अंतर्गत आयेंगे।
मध्यम पुरुष सर्वनाम कारक रूप में
संबोधन को छोड़ कर सभी कारको और वचनों में मध्यमपुरुष का रूप निम्नलिखित प्रकार से बनता है।
कारक | एकवचन | बहुवचन |
---|---|---|
कर्ता | तुम, तूने | तुम लोगों ने |
कर्म | तुझे, तुझको | तुम लोगों को |
करण | तुमसे | तुम लोगों से |
संप्रदान | तुम्हें, तुम्हारे लिए | तुम लोगों के लिए |
अपादान | तुमसे | तुम लोगों से |
संबंध | तुम्हारा, रे, री | तुम लोगों का, के, की |
अधिकरण | तुम पर, तुममें | तुम लोगों पर, तुम लोगों में |
जरूर पढ़िए :
- निश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम की परिभाषा
- प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा
- निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा
उम्मीद हैं आपको मध्यमपुरुष की जानकारी पसंद आयी होगी।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।