प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण

इस पेज पर आप प्रश्नवाचक सर्वनाम की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हमने शब्द की जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए आज हम प्रश्नवाचक सर्वनाम की समस्त जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

प्रश्नवाचक सर्वनाम क्या हैं

जिस सर्वनाम का उपयोग करके किसी व्यक्ति स्थान वस्तु इत्यादि के बारे में प्रश्न पूछा जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे :- कौन, किसका, क्या, किसने, कैसे, कब, क्यों, कहां, किस लिए आदि।

नोट :- जिस वाक्य में प्रश्नवाचक सर्वनाम का उपयोग प्रश्न पूछने के अर्थ में किया जाता है उस वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का उपयोग किया जाता है।

वाक्य उदाहरण :-

  • कौन जा रहा है?

ऊपर दिए गए वाक्य में किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में प्रश्न पूछा जा रहा है जिसमें प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द का उपयोग किया गया है।

  • क्या हुआ?

ऊपर वाक्य में भी प्रश्न ही पूछा जा रहा है अर्थात उसमें भी प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द का उपयोग किया गया है।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण :-

  • तुम कौन हो?
  • तुम क्या चाहते हो?
  • तुम्हारा घर कौन है?
  • तुम किसे ढूंढ रहे हो?
  • तुम कहां जा रहे थे?
  • तुम क्या बोल रहे हो?
  • तुमने मुझे किस लिए बुलाया?
  • तुम किस कारण से रो रहे हो?
  • यहां कौन आया था?
  • तुम यहां क्यों आए?
  • रात में अंधेरा कैसे हो जाता है?
  • क्या तुमने घड़ी पहनी है?
  • तुम्हारा भाई कौन है?
  • तुमसे यह किसने कहा?
  • क्या तुम जानते हो कि तुम क्या कह रहे हो?

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको प्रश्नवाचक सर्वनाम की समस्त जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.