द्वन्द्व समास की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण

इस पेज पर द्वन्द्व समास की समस्त जानकरी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हम संज्ञा और सर्वनाम की जानकारी शेयर कर चुके हैं तो उसे भी जरूर पढ़े।

चलिए आज हम द्वन्द्व समास की समस्त जानकारी पढ़ते और समझते हैं।

द्वन्द्व समास की परिभाषा

जिस शब्द के दोनों पद प्रधान हो और विग्रह करने पर और एवं, या, अथवा शब्द लगता है उसे द्वन्द्व समास कहते है।

ऐसे समास शब्द जिनमें समस्त या दोनों पद प्रधान हो और जब उन शब्दों का समास किया जाता है तो दोनों पदों को मिलाते समय और, अथवा, या, एवं इत्यादि योजक शब्दों का उपयोग होता है उस समास को द्वन्द्व समास कहा जाता है।

द्वन्द्व समास के प्रकार

द्वन्द्व समास के तीन प्रकार होते हैं।

  1. इतरेतर द्वन्द्व
  2. वैकल्पिक द्वन्द्व
  3. समाहार द्वन्द्व

1. इतरेतर द्वन्द्व समास

इतरेतर द्वन्द्व समास में सभी पद प्रधान होते है और प्रत्येक दो पदों के बीच में और शब्द का लोप पाया जाता है उसे इतरेतर द्वन्द्व समास कहते हैं।

उदाहरण :-

माता-पितामाता और पिता
तन-मनतन और मन
ज्ञान-विज्ञानज्ञान और विज्ञान
धनु-र्बाणधनुष और बाण
जल-वायुजल और वायु
लव-कुशलव और कुश
लोटा-डोरीलोटा और डोरी
तिर-सठतीन और साठ
सीता-रामसीता और राम
सुरा-सरसुर और असुर

2. वैकल्पिक द्वन्द्व समास

जिसमें समस्त पद में दो विरोधी शब्दों का प्रयोग हो और प्रत्येक दो पदों के बीच या अथवा में से किसी एक का लोप पाया जाए उसे वैकल्पिक द्वन्द्व समास कहते है।

उदाहरण :-

दो-चारदो या चार
लाभा-लाभलाभ या अलाभ
सुरा-सुरसुर या असुर
भला-बुराभला या बुरा
धर्मा-धर्माधर्म या अधर्म
आजकलआज या कल
ऊँच नीचऊँच या नीच
जीवन मरणजीवन और मरण

3. समाहार द्वन्द्व समास

जिसमें दोनों पद प्रधान हो और दोनों ही पद बहुवचन में प्रयुक्त हो, उसे समाहार द्वन्द्व समास कहते है। इसके विग्रह के अंत में आदि शब्द का प्रयोग किया जाता हैं।

उदाहरण :-

फल-फूलफल फूल आदि
दाल-रोटीदाल रोटी आदि
कपड़ा-लत्ताकपड़ा लत्ता आदि
हाथ-पैरहाथ पैर आदि
साग-पातसाग पात आदि
पेड़-पौधेपेड़ पौधे आदि
धन दौलत धन दौलत आदि

जरूर पढ़े :-

उम्मीद हैं आपको द्वन्द्व समास की परिभाषा और उदाहरण समझ में आ गए होंगे।

यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.