इस पेज पर आप युग्म शब्द की जानकारी को पढ़ेंगे जो सभी परीक्षाओं की दृष्टि से जरुरी है।
पिछले पेज पर हमने शब्द और पद की जानकारी शेयर की गई है उसे भी जरूर पढ़े।
चलिए आज हम शब्द युग्म की परिभाषा पढ़कर कर समझना शुरू करते है।
युग्म शब्द किसे कहते हैं
हिंदी भाषा के ऐसे शब्द जिनका उच्चारण तो सामान होता है किन्तु अर्थ भिन्न भिन्न होते है उन्हें युग्म शब्द कहते है।
हिंदी भाषा के ऐसे शब्द जो उच्चारण की दृष्टि से असमान्य होते हुए भी समान होने का भ्रम पैदा करते है युग्म शब्द अथवा श्रतिसमभिन्नार्थक अर्थात सुनने में समान किन्तु भिन्न अर्थ वाला होता है।
उदाहरण :- श्याम को माखन खाना बहुत पसंद है।
इसमें एक लड़के का नाम श्याम बताया गया है जिसका अर्थ है एक देश और किसी के नाम का अर्थ एक देश नहीं रहता है।
ऊपर दिए गए वाक्य को श्याम को आप श्याम लिखे क्योंकि श्याम का अर्थ श्री कृष्ण है।
अ, अं, आँ, अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ अधम नीच अधर्म पाप अंस कंधा अंश हिस्सा अँगना घर का आँगन अंगना स्त्री अन्न अनाज अन्य दूसरा अनिल हवा अनल आग अम्बु जल अम्ब माता, आम अथक बिना थके हुए अकथ जो कहा न जाय अध्यापन पढ़ाना अध्ययन पढ़ना अलि भौंरा अली सखी अन्त समाप्ति अन्त्य नीच, अन्तिम अम्बुधि सागर अम्बुज कमल असन भोजन आसन बैठने की वस्तु अणु कण अनु एक उपसर्ग, पीछे अभिराम सुन्दर अविराम लगातार, निरन्तर उपेक्षा निरादर अपेक्षा इच्छा, आवश्यकता, तुलना में अविलम्ब शीघ्र अवलम्ब सहारा अतल तलहीन अतुल जिसकी तुलना न हो सके अचर न चलनेवाला अनुचर दास, नौकर अशक्त असमर्थ, शक्तिहीन असक्त विरक्त अगम दुर्लभ, अगम्य आगम प्राप्ति, शास्त्र अभय निर्भय उभय दोनों अब्ज कमल अब्द बादल, वर्ष अरि शत्रु अरी सम्बोधन (स्त्री के लिए) अभिज्ञ जाननेवाला अनभिज्ञ अनजान अक्ष धुरी यक्ष एक देवयोनि अवधि काल, समय अवधी अवध देश की भाषा अभिहित कहा हुआ अविहित अनुचित अयश अपकीर्त्ति अयस लोहा असित काला अशित भोथा अन्यान्य दूसरा-दूसरा अन्योन्य परस्पर अभ्याश पास अभ्यास रियाज/आदत
आ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ आकर खान आकार रूप, सूरत आवास रहने का स्थान आभास झलक, संकेत आदि आरम्भ, इत्यादि आदी अभ्यस्त, अदरक आयत समकोण चतुर्भुज आयात बाहर से आना आर्त दुःखी आरति विरक्ति, दुःख आरती धूप-दीप दिखाना आभरण गहना आमरण मरण तक आर्ति दुःख आर्त्त चीख आस्तीक एक मुनि आस्तिक ईश्वरवादी
इ, ई, उ, ऋ, ए अक्षर से शुरू होने वाले शब्द
युग्म शब्द अर्थ इत्र सुगंध इतर दूसरा इति समाप्ति ईति फसल की बाधा इन्दु चन्द्रमा इन्दुर चूहा इड़ा पृथ्वी/नाड़ी ईड़ा स्तुति उपकार भलाई अपकार बुराई उद्धत उद्दण्ड उद्दत तैयार उपरक्त भोग विलास में लीन उपरत विरक्त उपाधि पद/ख़िताब उपाधी उपद्रव उपयुक्त ठीक उपर्युक्त ऊपर कहा हुआ ऋत सत्य ऋतु मौसम एतवार रविवार ऐतवार विश्वास
क अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ कंगाल भिखारी कंकाल हड्डियों का ढांचा कपि बंदर कपी घिरनी कर्म कार्य/ काम क्रम व्यवस्था /सिलसिला कुल योगफल / वंश कूल किनारा कली फूल बनने से पहले की स्तिथि कलि कलयुग किला गढ़ कीला खूंटा कर्कट केकड़ा करकट कूड़ा कर्ण कान करण कारक कृशानु आग कृषाण किसान कश चाबुक कष कसौटी कृति रचना कृती निपूर्ण कुजन दर्जन कूजन पंक्षियों का बोलना कृपण कंजूस कृपाण कटार कटक सेना कटुक कडुआ क्रांति उलटफेर क्लांति थकावट कुच स्थन कूच प्रस्थान कास खाँसी काश एक प्रकार की घास कनुवा खरीदने वाला कनुबा परिवार कंजर नीज पुरुष कुंजर हाथी कुट किला/ घर कूट पहाड़ की चोटी कोष खजाना कोश शब्दों का संग्रह कटीली तीक्ष्ण / धारदार कंटीली कांटेदार
ख अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ खोया कोई गुमी हुई वस्तु खोया दूध से बनी मिठाई खल दुष्ट खल ही, तो
ग अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ ग्रह पृथ्वी/ मंगल नक्षत्र गृह घर गण समूह गण्य जिसे गिना जा सके
च अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ चिता लाश के लिए लकड़ियों का ढेर चीता बाघ की तरह जानवर चिर पुराना चीर कपड़ा चर नौकर, सेवक, दूत , चल चलना चाष नीलकंठ चास खेती की जुताई चषक प्याला/ घूँट चसक लत आदत चतुष्पद चौपाया चतुष्पथ चौराहा चरि पशु च्युत गिरा हुआ चपड़ा लाह चपरास बैज
छ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ छात्र विद्यार्थी क्षात्र क्षत्रिय छत्र छाता क्षत्र क्षत्रिय
ज अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ जलद बदल जलज कमल जघन नितम्ब जघन्य घ्रणित जरा थोड़ा जरा बुढ़ापा जाया पत्नी जाया व्यर्थ
ट अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ टुक थोड़ा टूक टुकड़ा टोंटा कारतूस टोटा घाटा
ड अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ डीठ दृष्टि ढीठ असभ्य
त अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ तरणि सूर्य तरनी नाव तर्क बहस तक्र मटठा तरि नाव तरी गीलापन तुरंग घोड़ा तरंग लहर तनु दुबला पतला तनू पुत्र / गाय तव तुम्हारा तब इसके बाद तप्त गर्म तृप्त संतुष्ट तोष संतोष तोश हिंसा
द अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ द्वीप टीपू द्विप हाथी दमन दबाना दामन आँचल दाट दान / दाता दाँत दशन दशन दांत दंशन दांत काटना दीवा दिया, दीपक दिवा दिन दाई नौकरानी दायी जबाव देना वाला देव देवता दैव भाग्य द्रव्य पदार्थ द्रव पिघला हुआ तरल दारू लकड़ी दारू शराब दंश डंक दश दस
ध अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ धुरा अक्ष धूरा धुल
न अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ निहित साथ में निहत भरा हुआ नियत निश्चित /सीमित नियति भाग्य नमित झुका हुआ निमित्त हेतु नीरद बदल नीरज कमल नगर शहर नागर शहरी नाड़ी नब्ज नारी स्त्री निशान चिन्ह निसान झंडा नित हर दिन नीत लाया हुआ नशा बेहोशी/ मद निशा रात्रि निशित तीक्ष्ण निशीथ आधी रात्रि निवार रोकना नीवार जंगली धान नेति जिसका छोर न हो नेती मथानी की रस्सी नाई तरह / सामना नाई हजाम
प अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ प्रदीप दीपक प्रतीप उल्टा/ विशेष प्रसाद भगवान को चढ़ाया हुआ भोग प्रासाद महल परिणय विवाह प्रणय प्रेम परिमाण फल /नतीजा परिमाण मात्रा पीक पान आदि थूकना पिक कोयल प्रकार किस्म /तरह प्राकार घेरा/ चहरदीवानी प्रताप पराक्रम परिताप दुःख/संताप पशु जानवर पाशु धूलि/बाल परीक्षा जाँच/इम्तिहान परिक्षा कीचड़ प्रतिशोध बदला प्रतिषेध मनाही पास नजदीक पाश बन्धन प्रहर समय प्रहार चोट घाव प्रवाह बहाव परवाह चिंता पट कपड़ा पट्ट तख्ता पानी जल पाणी हाथ प्रणाम सबूत प्रमाण नमस्कार पावन पवित्र पवन हवा पथ रास्ता पथ्य रोगी को आहार पोत पानी का जहाज पौत्र बेटे का बेटा प्राण जान प्रण कसम प्रधान मुख्य परिधान पोशाक पुरुष मर्द परूष कठोर प्रबल शक्तिशाली प्रवर श्रेष्ठ /गोज परमिति चरम सीमा परीतिमि मान मर्यादा प्रेय प्रिय।/सांसारिक पेय पीने योग्य प्रस्तर पत्थर प्रस्तार फैलाव पत स्वामी पति सम्मान पदत्राण जूता परित्राण रक्षा पशु जानवर पाशु धूल / बालू पर्यन्त तक पर्यंक पलंग प्रवार वस्त्र / चादर प्रवाल मूंगा पुर नगर पूर बाढ़ प्रतिहार द्वारपाल प्रत्याहारी निवारण प्रकोप अत्यधिक क्रोध प्रकोट परकोटा
फ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ फन कलाकारी /कला फण साँप का फण फुट अकेला फूट बैर खरबूजा
ब अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ बलि बलिदान बली वीर बहु बहुत बहू पुत्रवधू बन बनना / मजबूरी वन जंगल बास महक/गंध वास निवास बुरा खराब बूरा शक्कर का बुरादा बहन भगिनी।/ बहिन वहन निर्वाह / ढोना बात वचन वात हवा बल ताकत वल मेघ बंदी कैदी वन्दी भाट / चारण बार दफा वार प्रहार / चोट बाण तीर बान आदत / चमक बांट हिस्सा /भाग बाट रास्ता / बटबारा बन्द खुला नहीं बद बुरा बारिश वर्षा बारीश समुद्र
भ अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द भवन महल भुवन संसार भीड़ जनसमूह भिड़ बरे
म अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ मणि साँप मणि रत्न मनुज मनुष्य मनोज कामदेव मद आनंद/ नशा / अहंकार मध शराब मूल जड़ मूल्य कीमत मांस गोश्त मास महीना मेघ बदल मेध यज्ञ मरीचि किरण मारीचि सूर्य /चंद्र
र अक्षर स शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ रंग वर्ण रंक गरीब राग लय रग नस रति लीन रत प्रेम राज शासक राज़ रहस्य
ल अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ लवण नमक लवन खेतो की कटाई लक्ष्य उद्देश्य लक्ष लाख लूटना लूट लेना लुटना लूट जाना
व अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ वसन कपड़ा व्सयन बुरी आदत वाद तर्क / विचार वाध वध यंत्र वस्तु चीज वास्तु घर/ भवन व्यंग्य ताना व्यंग विकलांग विष जहर विस कमल का डंठल वरद वर देने वाला वरद बैल विस्मृत भुला हुआ विस्मित आश्चर्य वासना कामना वासना महकाना वृंत्त डंढल वृन्द समूह झुण्ड
श अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ शब रात शव लास शास्त्र सैद्धांतिक विषय शस्त्र हथियार शिखर चोटी शेखर सिर शुल्क फीस शुक्ल उजाना शुर वीर सुर देवता शुक सुग्गा शूक जौ शराब मदिरा शराव मिटटी का प्याजा शर्व शिव सर्व सब शप्त शाप पाया हुआ सप्त सात शहर नगर सहर सुबह शाला भवन घर साला पत्नी का भाई शीशा कांच सीसा एक प्रकार की धातु श्याम श्री कृष्ण स्याम एशिया का एक देश शान इज्जत शाण धार तेज करने का पत्थर शती सैकड़ा सती पतिव्रता स्त्री शित दुर्बल धारधार शीत ठंडा शशधर चन्द्रमा शशिधर महादेव शकट बैलगाड़ी शकठ मचान शिवा पार्वती /गीदड़ सिवा छोड़कर शेखर ललाट शिखर चोटी
स अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ सास पति या पत्नी की माँ सॉंस साँस लेना शर तीर सर तालाब सूर अंधा शूर वीर सीता जानकी सिता चीनी सूत धागा सुत पुत्र समान बराबर/ तरह सामान सामग्री स्वर्ण सोना स्वर आवाज संकर मिश्रण शंकर महादेव सुधि स्मरण सुधी विद्वान् स्वर्ग तीसरा लोक सर्ग अध्याय सूचि शुची / सुई सूची विषय क्रम / तालिका साप शाप का अपभृंश साँप एक जंतु सम सम्मान शम संमय सर्व सब शर्व शिव सूक्ति अच्छी युक्ति शूक्ति शाप सहर सवेरा शहर नगर सप्ति घोड़ा शपित शाप सेव बेसन का पकवान सेब फल संघ समिति संग साथ संदेह शक सदेह देह के साथ सकल सम्पूर्ण शकल टुकड़ा स्वच्छ साफ स्वक्ष सुन्दर आँखे
श्र अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ श्रवण सुनना श्रमण बौध्द सन्यासी
ह अक्षर से शुरू होने वाले युग्म शब्द
युग्म शब्द अर्थ हरी हरे रंग का हरि विष्णु
जरूर पढ़िए :
उम्मीद है जानकारी आपको युग्म शब्द की जानकारी पसंद आयी होगी।
युग्म शब्द की जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।