उपसर्ग की परिभाषा, उदाहरण और प्रश्न उत्तर

इस पेज पर हम उपसर्ग की जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हमने शब्द और वाक्य की जानकारी शेयर की हैं तो उन आर्टिकल्स को भी पढ़िए।

चलिए इस पेज पर उपसर्ग की समस्त जानकारी उदाहरण सहित पढ़ते और समझते हैं।

उपसर्ग किसे कहते हैं

किसी भी शब्द के पहले जोड़े जाने पर पहले शब्द का अर्थ बदल देने वाले शब्दांश को उपसर्ग कहाँ जाता हैं।

उपसर्ग = (उप + सर्ग) अर्थात उपसर्ग शब्द ‘उप’ तथा ‘सर्ग’ शब्द से मिलकर बना हैं, जिसका अर्थ होता है समीप आकर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के शुरुआत में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं उन शब्दों को उपसर्ग कहते हैं।

जैसे :-

‘हार’ शब्द का अर्थ ‘पराजय’ हैं परंतु इसी शब्द के आगे यदि ‘प्र’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (प्र + हार = प्रहार) जिसका अर्थ वार करना होता हैं।

“हार” में ’आ’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (आ + हार = आहार) जिसका अर्थ भोजन होता हैं।

“हार” में ‘सम’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (सम् + हार = संहार) जिसका अर्थ विनाश होता हैं।

इसी तरह “हार” शब्दांश में ‘वि’ शब्दांश जोड़ दिया जाए तो नया शब्द (वि + हार = विहार) जिसका अर्थ घूमना होता हैं इत्यादि।

उदाहरण में ‘प्र’, ‘आ’, ‘सम’ और ‘वि’ का अलग से कोई अर्थ नहीं है, परंतु ‘हार’ शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में परिवर्तन होते हैं। इसका मतलब यह हैं कि यह सभी शब्दांश है और ऐसे शब्दांश को उपसर्ग कहाँ जाता हैं।

उदाहरण :-

प्रति + अर्पणप्रत्यपर्ण
अभि + मानअभिमान
दूर + आचारदुराचार
वि + हारविहार
नि + योगनियोग
वि + आ + करणव्याकरण
अन् + आ + चारअनाचार
सत् + आ + चारसदाचार

नोट : जंहा प्रति, अभि, दुर, वि और नि उपसर्ग हैं।

शब्दों में से उपसर्गों को पृथक करने के लिए यह ध्यान रखना चाहिए कि अलग किया गया मूल शब्द सार्थक हो।

उपसर्ग कई प्रकार के होते हैं जैसे हिंदी उपसर्ग, संस्कृत उपसर्ग, अंग्रेजी उपसर्ग एवं अरबी-फारसी उपसर्ग।

हिंदी में प्रचलित उपसर्गों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता हैं।

  1. संस्कृत के उपसर्ग (संख्या – 22)
  2. हिंदी के उपसर्ग (संख्या – 13)
  3. उर्दू के उपसर्ग
  4. अरबी फारसी के उपसर्ग
  5. अंग्रेजी के उपसर्ग

1. संस्कृत के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
अतिअधिकअत्यधिक, अत्यंत, अतिरिक्त, अतिशय
अधिऊपर, श्रेष्ठअधिकार, अधिपति, अधिनायक
अनुपीछे, समानअनुचर, अनुकरण, अनुसार, अनु शासन
अपबुरा, हीनअपयश, अपमान, उपकार
अभिसामने, चारों ओर पासअभियान, अभिषेक, अभिनय अभिमुख
अवहीन, नीचअवगुण, अवनति, अवतार, अवतरण
तक, समेतआजीवन, आगमन, आरक्षण, आक्रमण
उद्रऊपर, उत्कर्षउद्गम, उद्भव
उपनिकट, सदृश, गौणउपदेश, उपवन, उप मंत्री, उपहार
निनिषेध, अधिकता, नीचेनिवारण, निपात, नियोग, निषेध
पराउल्टा, पीछेपराजय, पराभव, परामर्श, परिमाण
परिआसपास, चारों तरफप्रख्यात, प्रबल, प्रस्थान, प्रकृति
प्रअधिक, आगेप्रतिकूल, प्रत्यक्ष, प्रतिक्षण, प्रत्येक
प्रतिउलटा, सामने, हर एकविदेश, विलाप, वियोग, विपक्ष
विभिन्न, विशेषसंस्कार, संगम, संतुष्ट, संभव
सुअच्छा, अधिकसूजन, सुगम, सुशिक्षित, सुपात्र

2. हिंदी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
अभाव, निषेधअछूता, अथाह, अटल
अनअभाव, निषेधअनमोल, अनवन, अनपढ़
बुरा, हीनकपूत, कचोट
कुबुराकुचाल, कुचैला, कुचक्र
दुकम, बुरादुबला, दुलारा, दुधारू
निकमीनिगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा
औ/अवहीन, निषेधऔगन, औघर, औसर, औसान
भरपूराभरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार
सुअच्छासुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल
अधआधाअधपका, अधकच्चा, अधमरा, अधकचरा
उनएक कमउनतीस, उनचालीस, उनसठ, उनहत्तर
परदूसरा, बाद कापरलोक, परोपकार, परसर्ग, परहित
बिनबिना, निषेधबिनव्याह, बिन बादल, बिन पाए, बिन जाने

3. उर्दू के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
लाबिनालावारिस, लाचार, लाजवाब, लापरवाह, लापता
बदबुराबदसूरत, बदनाम, बददिमाग, बदबू, बदकिस्मत
बेबिनाबेकाम, बेअसर, बेरहम, बेईमान, बेरहम
कमथोड़ाकमबख्त, कमज़ोर, कमदिमाग, कमअक्ल, कमउम्र
ग़ैरके बिनागैरकानूनी, गैरजरूरी, ग़ैरहाज़िर, गैरसरकारी,
नाअभावनाराज, नालायक, नामुमकिन, नादान, नापसन्द
खुशश्रेष्ठताखुशनुमा, खुशगवार, खुशमिज़ाज, खुशबू, खुशदिल
हमबराबरहमउम्र, हमदर्दी, हमराज, हमपेशा
ऐनठीकऐनवक्त, ऐनजगह, ऐनमौके
सरमुख्यसरताज, सरदार, सरपंच, सरकार
बेशअत्यधिकबेशकीमती, बेशुमार, बेशक्ल, बेशऊर
बासहितबाकायदा, बाइज्जत, बाअदब, बामौक़ा
अलनिश्र्चितअलबत्ता, अलविदा, अलसुबह, अलगरज

4. अरबी फारसी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
अलनिश्चितअलबत्ता, अलगरज
कमथोड़ा, हीनकमजोर, कमबख्त, कमअक्ल
खुशअच्छाखुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू
गैरनिषेधगैरहाजिर, गैरकानूनी, ग़ैरमुल्क, गैर-जिम्मेदार
वरमेंदरअसल, दर हकीकत
नाअभावना पसंद, नास भझ, नाराज, नालायक

5. अंग्रेजी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
सबअधीनसब-जज, सब कमेटी, सब इंस्पेक्टर
डिप्टीसहायकडिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी रजिस्टर, डिप्टी मिनिस्टर
वाइससहायकवाइसराय, वाइस-घाँसलर, वाइस-प्रेसिडेंट
जनरलप्रधानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
चीफप्रमुखचीफ-मिनिस्टर, चीफ-इंजीनियर, चीफ-सेक्रेटरी
हेडमुख्यहेडमास्टर, हेड क्लर्क

चलिए अब नीचे कुछ शब्दों के उपसर्ग की पहचान करना सीखते है।

शब्दउपसर्ग
अतिरिक्तअति
अत्यन्तअति
अत्याचारअति
अध्यक्षअधि
अध्यात्मअधि
अधिभारअधि
अनुकरणअनु
अनुजअनु
अनुमानअनु
अनुग्रहअनु
अन्वयअनु
अपराधअप
अपशकुनअप
अपकर्षअप
अपमानअप
अभिमुखअभि
अभ्यागतअभि
अभ्यासअभि
अभिनयअभि
अभिलाषाअभि
अवगुणअव
अवसानअव
आजन्म
आहार
उन्नतिउत
सबइंस्पेक्टरसब
चीफमिनिस्टरचीफ
उपनामउप
उपभोगउप
उपहारउप
दुर्बलदूर
दुर्गुणदूर
दुष्कर्मदुस
दुष्प्राप्यदुस
निबन्धनि
निग्रहनि
निरोधनि
नियुक्तनि
निरोगनिर
निर्वाहनिर
निर्दयनिर
निष्कपटनिस
निश्चलनिस
निष्कलंकनिस
पराभवपरा
पराजयपरा
परिजनपरि
परिणयपरि
परिमाणपरि
प्रकोपप्र
प्रसारप्र
प्रहारप्र
प्रजननप्र
प्रत्येकप्रति
फिलहालफिल
लाइलाजला

उपसर्ग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. अत्युक्ति में कौन-सा उपसर्ग हैं?
(a). अतः
(b). आ
(c). अत्यु
(d). अति

उत्तर:- अति

2. अध्यक्ष में उपसर्ग बताइए?
(a). अधि
(b). अ
(c). अध्य
(d). अध

उत्तर:- अधि

3. अनुज में कौन सा उपसर्ग हैं?
(a). अ
(b). अन
(c). अनु
(d). ज

उत्तर:- अनु

4. अधिभार में उपसर्ग छाँटिए?
(a). अ
b. अधि
(c). भार
(d). अध

उत्तर:- अधि

5. प्रजनन में कौन-सा उपसर्ग हैं?
(a). प्रज
(b). प्र
(c). नन
(d). जनन

उत्तर:- प्र

6. प्रत्येक में उपसर्ग बताइए?
(a). प्रति
(b). प्र
(c). प्रत्य
(d). एक

उत्तर:- प्रति

7. बदनाम में उपसर्ग बताइए?
(a). ब
(b). बद
(c). नाम
(d). कोई नहीं

उत्तर:- बद

8. बदौलत में कौन सा उपसर्ग हैं?
(a). ब
(b). बद
(c). दौलत
(d). बदी

उत्तर:- ब

9. उपसर्ग का प्रयोग होता हैं?
(a). शब्द के आदि
(b). शब्द के मध्य में
(c). शब्द के अंत में
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- शब्द के आदि

10. प्रख्यात में प्रयुक्त उपसर्ग हैं?
(a). प्र
(b). प्रति
(c). प्रत्यु
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- प्र

11. प्रत्युतपन्नमति शब्द में कौन सा उपसर्ग हैं?
(a). प्र
(b). प्रति
(c). प्रत्यु
(d). इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- प्रति

12. स्पृश्य शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे?
(a). नि
(b). अनु
(c). अ
(d). कु

उत्तर:- अ

13. प्रतिकूल शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त हैं?
(a). प्र
(b). परा
(c). परि
(d). प्रति

उत्तर:- प्रति

14. व्यवस्था से पूर्व कौन-सा उपसर्ग लगाए कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए?
(a). अ
(b). आ
(c). अप
(d). परि

उत्तर:- अ

15. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ हैं?
(a). उपकार
(b). लाभदायक
(c). पढ़ाई
(d). अपनापन

उत्तर:- उपकार

16. पुरोहित में उपसर्ग हैं?
(a). पुरुष
(b). पुरः
(c). पुर
(d). पूरा

उत्तर:- पुरः

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको उपसर्ग की जानकारी पसंद आयी होगीं।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर कीजिए धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.