तद्भव शब्द किसे कहते हैं इसके नियम और उदाहरण

इस पेज पर आप तद्भव शब्द की समस्त जानकारी पढ़ने पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हमने तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज एवं संकर शब्द की जानकारी शेयर की हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए आज हम तद्भव शब्द की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

तद्भव शब्द किसे कहते हैं

समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में परिर्वतन होने से जो शब्द उत्पन्न हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।

जैसे :- अचानक, आलस, आंसू, कोयल, किसान इत्यादि।

सरल भाषा में हम यह भी कह सकते हैं कि तत्सम के बिगड़े या बदले रूप को तद्भव कहते हैं।

तद्भव शब्दों को पहचानने के नियम

1. तद्भव शब्दों के पीछे ‘ख‘ या ‘छ‘ शब्द का प्रयोग होता है।

2. तद्भव शब्दों में ‘स‘ का प्रयोग हो जाता है।

3. तद्भव शब्दों में ‘स‘ का प्रयोग हो जाता है।

4. तद्भव शब्दों में ‘ब‘ का प्रयोग होता है।

तद्भव शब्द के उदाहरण 

अ तथा आ से शुरू होंने वाले तद्भव शब्द  

आमअचरजआँख
अमोलआगअंधकार
अर्धआसराअचानक
आलसअज्ञानीआँसू
अच्छरआंवलाआसरा
असीसअस्सीओंठ
आरतीअमियअँधा
आधाअनाजअनाड़ी
अमचूरअखाडाअंगूठा
अखरोटअटारीअठारह
आँकऊँगलीआंचल
अँजुरीइतवारअनगिनत
आजइमलीअमावस
अरपनअजानअनाड़ी

इ तथा ई से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

ईख ईर्षाईंट

उ, तथा ऊ से शुरू होने वाले तद्भव शब्द

उल्लू उच्च उजला
ऊँट    उलाहना उपास
उबटनओखलीऊँट

ऋ से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

ऋतूऋषिऋक्ष = रीछ

क तथा ख से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

किरनकपूतकाम
कौआकबूतरकेला
किवाड़कीड़ाकुआँ
कोयलकानकिसान
कुम्हारकडवाकोख
कलेशकाठकिसन
कोढ़कचहरीकपूर
काजकातिककुत्ता
गेंदकछुआकाँटा
कुँवारीकौड़ीकुबड़ा
करोड़करतबकंगन
कुछखाटखरगोश

ग तथा घ से शुरु होने वाले तद्भव शब्द

घोडाघरघी
गाँवगधाघडा
गर्मीगाहकगाय
घिनगाजरगाँठ
घड़ीगेंहूँगीध
गँवारगोबरग्वाला

च तथा छ से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

चाँदछेदचमडा
चूरनछाताचौबीस
चौकोरचौपायाचोंच
चौथाचैतचाँदनी
चिकनाचबानाचम्मच

ज तथा झ से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

जीभजनमझरना
जौजसोदाजेठ
जोगीजतिजनेऊ
जवानजमुनाजम्मू

त तथा थ से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

तेलतिनकाताँबा
त्यौहारतालाबतुरंत
तमिलतोंदतीरथ

द तथा ध से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

दूबदहीदूध
दीवालीधरमदांत
दीयाधुआँधीरज
ढीठडंडाबारह
दुगुनादिया सलाईदुपहरी
धरतीडंकादुपट्टा
दुर्बलादुखदाहिना

न तथा प से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

पंछीपत्तानाच
नींदपैरनया
पत्थरनाकप्यास
पंखनयानंगा
पहरबुआपड़ोसी
पहचानपहेलीफूल
पीठपाँचनारियल
निठुरपछतावाप्रगट
पड़ोसीपितापीला
नाईपलंगपकवान
परछाईनीमनेवला
नौपोखरपूरब
पन्द्रहपूंछपापड़
परसोंपसीनानाख़ून

फ तथा ब से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

बालूबूंदफागुन
बहराबैलबाल

भ तथा म से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

मोरमुँहमक्खी
माथाभिखारीभीख
मामाभाईमीठा
मिट्टीबाँहबहिन
मानुषभगतभालू
मुट्ठीमोलमोती
मकड़ीमूंछभला
भतीजाभौरांभौं
भैंसमिर्चभूख

य तथा र से शुरू होने वाले तद्भव शब्द

रातरासरोना
राजपूतराखीरस्सी

ल तथा व से शुरू होने वाले तद्भव शब्द

बन्दरलोहा बच्चा
ब्याहबहू भाप
बिजलीबातलाख
लखन  बाघबनिया
बारात बरसलाज
लौंगलोगबजरंग
बछड़ालोमड़ीबगुला
बांसबिच्छुबरसात

स, श, ष, श्र से शुरू होने वाले तद्भव शब्द 

सूरजसोनासुई
सुहाग सीखसूखा
सचसाँप सात
शक्करसिरसींग
सेठसावनसाग
सलाईसाँवलाकंधा
सालाससुरसियार
सूतथलसरसों
सुनारश्रापसाली

ह तथा क्ष से शुरू होने वाले तद्भव शब्द

हँसीहरिणहाथ
हाथीहारहल्दी 
हाट होलीहिम्मत
जरूर पढ़िए :
तत्सम शब्दविदेशी शब्द
देशी शब्दसंकर शब्द

उम्मीद हैं आपको तद्भव शब्द की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.