इस पेज पर आप चोरी की शिकायत के लिए थानेदार को आवेदन पत्र की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
चोरी की शिकायत के लिए थानेदार को आवेदन पत्र
सेवा में,
पुलिस निरीक्षक महोदय जी
पटेरा थाना ,जिला दमोह
विषय – चोरी की शिकायत के लिए पुलिस निरिक्षण को आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन हैं कि मेरे घर में मेरी बड़ी लड़की की शादी 12/11/2021 को होने वाली थी जिसके लिए मैंने और मेरे परिवार ने कुछ सोने के जेबरात बनवाये थे सादी होने के पहले ही वो जेबरात कल रात्रि में चोरी हो गए हैं। जिससे मेरी बेटी की शादी होने में बहुत दिक्क़ते आने वाली हैं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि मेरी घर से हुए जेबरातो की छोरी का जल्दी ही पता करे। जिससे मेरी बेटी की शादी होने में कोई भी दिक्क्त न आये। इसलिए मैं आपका आ जीवन आभारी रहूँगा।
भवदीय
नाम- विकास सिंह
पता – शोभानगर पटेरा जिला दमोह
दिनाक – 11/11/2021/
उम्मीद हैं आपको चोरी की शिकायत के लिए थानेदार को आवेदन पत्र की जानकारी पसंद आयी होगी।