इस पेज पर आप भूल की क्षमा हेतु पिता को आवेदन पत्र की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
भूल की क्षमा हेतु पिता को आवेदन पत्र
दिनाँक – 7/11 /2021
आदरणीय पिता जी,
सदर चरण स्पर्श
आशा हैं कि आप वह पर स्वस्थ और सानंद होंगे। मैं भी यहाँ ठीक हूँ मैं ये पत्र एक विशेष उद्देश्य से लिख रहा हूँ कि माता जी के द्वारा आपको मेरे दुर्व्योहार के विषय में पता चला होगा मैं दिल से आपसे इस भूल की क्षमा माँगता हूँ।
आप मुझे क्षमा कर दीजिये मैं अपने किये पर बहुत शर्मिदा हूँ। मैं गलत मित्रों की संगति में पड़ गया था जिससे मैं घर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूल बैठा था ,यह सुन के आपको बहुत दुःख हुआ होंगे क्योंकि की आपको मुझसे बहुत उम्मीद हैं।
अतः मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ऐसी भूल फिर कभी नहीं करुगा तथा मैं अपनी जिम्म्मेदारिया को पूरो निष्ठा के साथ निभाउंगा और एक अच्छा आदर्श पुत्र बन कर बताऊंगा।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
नाम- रमेश सिंह लोधी
उम्मीद हैं आपको भूल की क्षमा हेतु पिता को आवेदन पत्र की जानकारी पसंद आयी होगी।