इस पेज पर आप बिजली बिल की शिकायत के लिए बिजली कलेक्टर को आवेदन पत्र की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
बिजली बिल की शिकायत के लिए बिजली कलेक्टर को आवेदन पत्र
सेवा में,
बिजली कलेक्टर
पटेरा बिजली निगम (अपने बिजली विभाग का नाम )
पटेरा जिला -दमोह मध्यप्रदेश ( अपने गांव /शहर का नाम )
विषय -बिजली बिल की शिकायत के लिए बिजली कलेक्टर को आवेदन पत्र।पहले मेरा बिजली का बिल
माननीय महोदय जी,
मेरा नाम कीर्ति सिंह लोधी हैं। मैं वार्ड नंबर 2 की निवासी हूँ इस पत्र के माध्यम से में आपको को यह सूचित करना चाहती हूँ कि पिछले कुछ महीनो से मेरे बिजली का बिल अधिक आ रहा हैं।
इस बजह से मुझे अधिक परेशानियों का आमना करना पड़ रहा हैं। पहले मेरा बिजली का बिल 1000 रुपए ही आता था लेकिन अभी पिछले दो महीने से 2000 -2500 रुपए के बीच आ रहा हैं।
अतः आप से निवेदन हैं की इस मामले को गंभीरता से देखे और इस समस्या का समाधान जल्दी ही निकले इसके लिए में आपकी सदा आभारी रहूंगी।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम- कीर्ति सिंह लोधी
पता – शोभानगर पटेरा जिला दमोह मध्यप्रदेश
मोबाइल नंबर -1425369870
पिन कोड – 470772
दिनाक – 7/11/2021
उम्मीद हैं आपको बिजली बिल की शिकायत के लिए बिजली कलेक्टर को आवेदन पत्र की जानकारी पसंद आयी होगी।