Site icon Easy Hindi Vyakaran

भूल की क्षमा हेतु पिता को आवेदन पत्र

इस पेज पर आप भूल की क्षमा हेतु पिता को आवेदन पत्र की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

पिछले पेज पर हमने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र की जानकारी शेयर की थी तो उस आर्टिकल को भी पढ़िए।

भूल की क्षमा हेतु पिता को आवेदन पत्र

दिनांक – 7/11 /2021

आदरणीय पिता जी,

सदर चरण स्पर्श,

आशा हैं कि आप घर पर स्वस्थ और आनंद से होंगे। मैं भी यहाँ ठीक से हूँ मैं ये पत्र एक विशेष उद्देश्य से लिख रहा हूँ कि माता जी के द्वारा आपको मेरे दुर्व्यवहार के विषय में पता चला होगा मैं दिल से आपसे इस भूल की क्षमा माँगता हूँ।

आप मुझे क्षमा कर दीजिये मैं अपने किये पर बहुत शर्मिंदा हूँ। मैं गलत मित्रों की संगति में पड़ गया था जिससे मैं घर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूल बैठा था, यह सुन के आपको बहुत दुःख हुआ होगा। क्योंकि आपको मुझसे बहुत उम्मीद हैं।

अतः मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ऐसी भूल फिर कभी नहीं करुगा तथा मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और एक अच्छा आदर्श पुत्र बनकर बताऊंगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

नाम – रमेश सिंह लोधी

Exit mobile version