Site icon Easy Hindi Vyakaran

बहिन की शादी में सम्मलित होने के लिए मित्र को पत्र

इस पेज पर आप बहिन की शादी में सम्मलित होने के लिए मित्र को पत्र की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

बहिन की शादी में सम्मलित होने के लिए मित्र को पत्र

दमोह

28/10/2021

प्रिय राम,

आशा करती हूँ। कि तुम वहाँ ठीक होंगे और तुम्हारा स्वस्थ भी ठीक होगा। हम भी यहाँ ठीक हैं। ख़ुशी की बात यह की मेरी बहिन के विवाह की तैयारी चल रही हैं।

उसका विवाह 1/11/2021 को हैं। जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही हैं। तथा यह विवाह बहुत ही धूम धाम से होने वाला हैं क्योकि विवाह में हमारे सभी मित्र संबंधी आ रहे हैं।

मैं तुम्हे भी विवाह के काफी दिन पहले पत्र लिख रहा हूँ इसलिए तुम विवाह से ठीक एक सप्ताह पहले यहाँ आ जाना।

मैं तुम्हे इतना पहले इसलिए बुला रहा हूँ क्योकि हमें मिलकर विवाह की ढेर सारी तैयारियाँ करनी हैं।

मुझे पूरी उम्मीद हैं कि तुम मेरे विश्वास पर खरे उतरोगे और मेरे बताये हुए समयानुसार तुम विवाह स्थल पर आ जाओगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र

श्याम

उम्मीद हैं आपको बहिन की शादी में सम्मलित होने के लिए मित्र को पत्र की जानकारी पसंद आयी होगी।

Exit mobile version